भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अक्षरों में छिपे उल्लू / शलभ श्रीराम सिंह
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:08, 25 अगस्त 2021 का अवतरण
टूटे हुए गमले में
झूल रहा है कैक्टस !
नीचे — निश्चिन्त होकर
सो रहा है एक कुत्ता !
पाँवों में टोपियाँ पहने
अपने जन्मदिन की तैयारियाँ करता मैं —
पढ़ रहा हूँ
प्रेमिकाओं के पत्र !
अक्षरों में छिपे मादा उल्लू
उड़-उड़कर
बैठ रहे हैं मेरे सर और कन्धों पर !
इन्हीं में से कोई
अभी
गमला गिराएगा !
कुत्ता भूँकेगा
जन्मदिन मनाएगा !
टूटे हुए गमले में झूल रहा है कैक्टस !
उड़ रहे हैं अक्षरों में छिपे मादा उल्लू !
1966