भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यार जरूरी है / गुलज़ार हुसैन
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:58, 29 अगस्त 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलज़ार हुसैन |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
प्यार कीजिए, ताकि टूट जाए
हर घर में बहुओं के लिए छुपा कर रखी गई
दहेज प्रताड़ना की 'लाठी'
प्यार कीजिए, ताकि कभी कोई मर्द
अपनी अजन्मी बेटी की
गर्भ में ही जान लेने की हिम्मत न कर सके
प्यार कीजिए, ताकि कभी कोई पुरुष
किसी स्त्री को डायन या बदचलन कहकर
उसके चेहरे पर तेजाब न फेंक सके
प्यार कीजिए, ताकि जातीय वर्चस्व के घमंड में अकड़ कर
मूंछ ऐंठते हुए कोई पुरुष
इज्जत के नाम पर अपने बेटे-बेटियों को गोली न मरवा सके
प्यार कीजिए, ताकि टूट जाए दो इंसानों के बीच सदियों से बनी हर दीवार
प्यार कीजिए
अमीरी-गरीबी और
जाति,धर्म की हर दीवार को तोड़कर प्यार कीजिए