Last modified on 29 अगस्त 2021, at 22:53

एक बार फिर / दीपा मिश्रा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:53, 29 अगस्त 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपा मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज वर्षों बाद
मन हो रहा है कुछ लिखूँ
लिखूँ कोई कहानी
या कोई संस्मरण
कोई कविता लिखूँ
या कुछ अपने बारे में
खीचूँ कुछ रेखाएँ
सफ़ेद कागज़ों पर
भले टेढ़ी-मेढ़ी
छोटी या बड़ी
उठा लूँ वो पुराना ब्रश
भरूँ रंग उन तसवीरों में
जो रह गये थे अधूरे
पूरा न कर पाए थे हम
शायद कोई मज़बूरी
या फिर कोई और वजह
रंग दूँ उन्हें फ़िर से
जीवन के नये रंगों से
गाऊँ कोई गीत
जिसे गुनगुनाना चाहती थी
तितलियों के, चिड़ियों के
बादल के या झरनों के
तैरूँ उन लहरों में
एक बार फिर
जिनमें उतरना चाहा था
बंद मुट्ठी को खोल लूँ फ़िर से
गिरा दूँ सारे रेत
जो समय ने भर दिये हैं
फैला लूँ अपने पंख और
उड़ जाऊँ खुली आकाश में
क्या तुम आओगे साथ मेरे
हाँ आज वर्षों बाद
मैंने पाया है खुद को
एक बार फिर।