भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आत्मसंतुष्टि के हत्यारे का बयान / जावेद आलम ख़ान

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:34, 2 सितम्बर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जावेद आलम ख़ान |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम उस युग में जीने को अभिशप्त हैं
जहाँ हमारा भाग्य लेखा हथेलियों और माथे से मिटाकर
भागते समय की पीठ पर टांक दिया गया है
हम इसे निहार तो सकते हैं
मगर पढ़ नहीं सकते

हमने सम्बंधों के पैर काटकर पंख लगा दिए
सारे रिश्ते ज़मीन छोड़कर हवा हवाई हो गए
और धूल भरी आंधियों में खो गए
हम धूल को बुहार तो सकते हैं
रिश्तों को गढ़ नहीं सकते

हम अपनी ही आत्मसंतुष्टि के हत्यारे हैं
अपनी प्रतिभा को आत्ममुग्धता के ताबूत में दफन कर चुके हैं
हमने ज्ञानेंद्रियों को नींद की गोलियाँ खिलाई हैं
सौंदर्य का मापन आंखें नहीं कुंठाएँ करती हैं

उस पर तुर्रा यह कि हम कलावादी हैं
सौंदर्यबोध की डींगें हांकती हमारी पीढ़ी के लिए
संगीत किसी दिलफेंक आशिक की सस्ती दिल्लगी है
कविता हमारे हाथ में थमी आत्मप्रचार की डुगडुगी है