भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धूमिल के लिए / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:29, 10 सितम्बर 2021 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यहाँ झरने लगे हैं फूल अपने वक़्त से पहले
मिली है ज़िन्दगी जितनी उसी में दास्ताँ कहले !

पता कुछ भी नहीं है, इस घुटन के दौर में प्यारे !
तनावों की जकड़बन्दी, किसे, किस ठौर दे मारे
सुरंगें बन्द हैं – सारी उमर परकैंच है पगले !

मिली है ज़िन्दगी जितनी उसी में दास्ताँ कहले
यहाँ झरने लगे हैं फूल अपने वक़्त से पहले !

हमारे साथ के, चालीस तक भी रह नहीं पाए
समय की क़ातिलाना मार कह नहीं पाए
मिले जो सांस कहने को उसे अच्छी तरह गह ले !

यहाँ झरने लगे हैं फूल अपने वक़्त से पहले
मिली है ज़िन्दगी जितनी उसी में दास्ताँ कहले !