भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रेत भरी सीपी / प्रमिला वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:10, 4 अक्टूबर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमिला वर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किसी वीरान टापू पर
खड़ी हूँ मैं,
एक रेत भरी सीपी की तरह।
जिसका मोती कभी का अपना घर छोड़ चुका है और कभी-कभी मेरे भीतर
हिलोरे लेता है समुद्र।
इतनी गर्जना में मैं सुन पाती हूँ
भीतर उपजी चाहतों को
अपनी चाहतों को
सामने पा में भरती हूँ उनमें समुद्री नीला रंग।
विडंबना है
समुद्र!
तुम्हारा नहीं है यह नीला रंग।
तुमने उधार लिया है आकाश से।
अस्ताचल का गहरा सुरमई रंग,
तुम्हारी लहरों में दिखता है।
लेकिन यह भी तुम्हारा नहीं।
तुमने उधार लिया है डूबते सूरज से।
फिर तुम्हारा अपना क्या है समुद्र?
ये उत्तांग लहरें? ज्वार भाटा?
तुमने यह भी चंद्रमा से उधार लिया।
फिर वही सवाल? अपना क्या है तुममें समुद्र?
बस असीम विस्तार।
कभी तो शांत हो जाओ
और सुनो एक कंकर की ध्वनि
जो मैं तुम्हारे भीतर फेंकना चाहती हूँ।
और!
सुख से आंखें मूंद लेना चाहती हूँ।