भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

थोड़ा और / अमृता सिन्हा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:18, 5 अक्टूबर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमृता सिन्हा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

रूको प्रहरी
मत जाओ
छोड़ कर अधूरे ख़्वाब
अनगढ़ सपने
कि तुम तथागत नहीं
कि अपनी
जागृत कुंडलिनी से
ज्ञान के अमृत-कलश से
अविभूत कर सको
पूरे ब्रह्मांड को
तुम्हें तो अभी
सोखना है
अथाह सागर की
ऊँची उठती
इठलाती लहरों को
समाना है
अपने भीतर कई
आप्लावित नदियों को
बनना है तथाकथित पुल
शोषित पतली
संकरी नदी और
संभ्रांत गंदे नाले के बीच

सीखना है
गहन चिंतन-मनन
का सलीक़ा
रेत पर पड़े उन
अनगिन पत्थरों से
जिन्हें सदियों से
भिगोती रही हैं लहरें
अवश सी
चोट करती, फुफकारती
रेत की छाती पर सर पटकती
सोख लेती हैं
उन पत्थरों का पथरीलापन

हीरे को
तराशे जाने का
ऐलान अभी बाक़ी है
आँखों से पोंछ कर नींद
शब्दों की धार को
करो और चटख़, नुकीली
डुबो कर अर्थ के लहू में
और तब देखना
कैसे उसके तप्त
तरंगों से
निकलेगें बदलाव
के सप्त स्वर नयी
स्वरलहरियों के साथ
भीतर के वीराने
को लाँघ कर।