भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लोकतन्त्र के हौदे / शशिकान्त गीते

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:41, 17 अक्टूबर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशिकान्त गीते |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कतरा-कतरा
चूस रहे हैं
अमरबेल के सौदे ।

नक़ली बीज, दवाएँ, खादें
ऋण-पूँजी का रोना
मौसम का पल-पल विध्वंसक
आतंकी भी होना
किधर तकें
असमंजस में हैं
सूर्यमुखी के पौधे ।

शीत-ग्रीष्म के परहेज़ी ही
श्रम की क़ीमत आँकें
जलते हुए सवाल तमेसर
उत्तर बग़लें झाँकें
एक सनातन
भोलापन है
लोकतन्त्र के हौदे ।