भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्लेटी पुल / एल्वी सिनेर्वो / सईद शेख

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:26, 18 अक्टूबर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एल्वी सिनेर्वो |अनुवादक=सईद शेख |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सदा ही बरखा के दिन थे
और सदा, सदा शरद् ।
और, भारी आकाश धरती पर झुका पड़ता था
जैसे अन्तहीन बिछोह का दर्द ।

पुल था लाल, स्लेटी
गुज़रती नदी गाती जाती थी
और कहीं दूर, वह हो गई थी एकाकार
विशाल समुद्र के साथ ।

और जब हुआ खड़ा पुल पर
बच्चा छोटा,
रेलिंग तक पहुँची
सिर्फ़ ठुड्डी उसकी,

वह बच्चा रहा खड़ा पुल पर
और रहा घूरता पानी को ।
बचपन था — नदी और आकाश
जिससे गुज़रे थे बादल ।

मूल फ़िनिश भाषा से अनुवाद : सईद शेख