Last modified on 10 नवम्बर 2021, at 00:24

आया हूँ मैं द्वार तुम्हारे / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:24, 10 नवम्बर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आया हूँ मैं द्वार तुम्हारे
दूर करो मन के अँधियारे।
जीवन का संताप हरो तुम
मुझ पर ऐसी दया करो तुम।
सुखी रहें मनमीत हमारे
कभी ताप ना आए द्वारे।
सारे सुख तुम उनको देना
पीर -शूल सब तुम हर लेना।
अधरों पर मुस्कान खिलाना
मधुर कण्ठ में गान जगाना।
मैं उनके आँसू पा जाऊँ
इस जीवन को सफल बनाऊँ।
इतनी सी विनती सुन लेना
प्रभु ! उनको सन्ताप न देना।