भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विलीन हो जाऊँ ऐसे / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:14, 20 नवम्बर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बसे रहो सदा मेरी ्चेतना में
धरती में बीज की तरह,
अम्बर में प्रणव की तरह,
सिंधु में अग्नि की तरह
हृदय में सुधियों की तरह
कण्ठ में गीत की तरह
नेत्रों में ज्योति की
परछाई में मीत की तरह
जन्म -जन्मांतर तक
कि
जब भी मिलना हो तुमसे
आकाश -सी बाहें फैलाकर मिलूँ
विलीन हो जाऊँ
हर जन्म में
केवल तुम में
जैसा आत्मा मिल जाती है
परमात्मा में।