भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काँप रही है डोली / सुरेश कुमार शुक्ल 'संदेश'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:51, 4 दिसम्बर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश कुमार शुक्ल 'संदेश' |अनुवाद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सारहीन हो रही आजकल क्या फागुन क्या होली रे !
शोणित से अभिषेक हो रहे आँसू आँसू रोली रे !
अरमानों की कौन कहे स्वयमेव सिद्ध हैं इस युग में,
कुछ भी पाक नहीं लगता है क्या दामन क्या चोली रे !
चाल दुरंगी, ढाल दुरंगी, बात दुरंगी आखिर क्यों ?
एक हाथ में समझौता है एक हाथ में गोली रे !
यहाँ न सवेदना मिलेगा यहाँ हवाएँ हैं उलटी
यहाँ गठरिया पीड़ाओं की क्योंकर तूने खोली रे !
जलते बुझते रहे निरन्तर भाव दीप अपने अन्तर
घूँघट डाले हुए व्यथा की बधू रही अनबोली रे ।
चाल कहारों की कुछ का कुछ सखे ! इशारा करती है,
सहमी सहमी भीतर भीतर काँप रही है डोली रे !
किसने आकर तुंग तरंगे उद्वेलित कर दी उर में
महकाया है मन का मधुबन अमरत धारा घोली रे !