Last modified on 23 दिसम्बर 2021, at 23:21

इज़ाफ़ा / कंस्तांतिन कवाफ़ी / असद ज़ैदी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:21, 23 दिसम्बर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कंस्तांतिन कवाफ़ी |अनुवादक=असद ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यह मेरे ध्यान में नहीं रहता
कि प्रसन्न हूँ या दुखी ।
लेकिन एक सुकून दिमाग़ में
रहता है —
कि उस महान गिनती में
(जिस गिनती से मुझे नफ़रत है)
जहाँ इतनी सारी सँख्याएँ हैं,
मैं कहीं भी
किसी मद में शामिल नहीं । कुल
योग में मुझे गिना ही नहीं गया ।
मेरी ख़ुशी के लिए यही बहुत है ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : असद ज़ैदी