भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दफ़्तर / सुमन पोखरेल

Kavita Kosh से
Sirjanbindu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:25, 14 जनवरी 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सुमन पोखरेल |अनुवादक=सुमन पोखरेल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दफ़्तर के अन्दर
धरती का सर्वाधिक मूल्यवान हो के भी
शासक द्वारा
बाढ के समय की बारिस जैसा सस्ता समझा हुआ जनता के पसीने
से बनी हुई आलमारियाँ हैं ।

और आलमारियों के अन्दर हैं,
नौकर का काम कर मालिक बना भ्रम पाले हुए इन्सानों के
बदनियत और असक्षमता का दुर्गन्ध आनेवाले फाइलेँ ।

जहाँ हमारे कमज़ोरियों के लेस से बँधा हुआ
एक वीभत्स इतिहास है,
हमारे निर्लज्जता से लिखा जा रहा
एक गूँगा वर्तमान है,
एक अनिश्चित भविष्य है ।

क्या आपको पता है,
उस दफ़्तर का नाम
अगर सिंहदरबार नहीं तो
और क्या है ?

.......................................................
(नेपाली से कवि स्वयं द्वारा अनूदित)