भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम का पौधा / रश्मि विभा त्रिपाठी

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:20, 26 फ़रवरी 2022 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्यों तुम
प्रेम का पौधा
हरा-भरा न रख सके
मुरझा गए पत्ते
और टूट कर
शाख से गिरते रहे
क्यों मैं
सूखी- बेजान मुरझाई- सी
पातियों को पतझड़ की रुत में
आँसुओं से सींचती रही
दोबारा खिल उठने की आस में
क्यों न सोचा
कि मैं खुद अकेले
कभी बहार का मौसम
नहीं बुला सकती
जब तलक
‘तुम’ और ‘मैं’ से बढ़कर
हृदय में ‘हम’ का बीज न बोया जायेगा,
प्रेम की बेल पर
तब तलक हरियाली नहीं आ सकती!