भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भोर / नाज़िम हिक़मत / सुरेश सलिल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:21, 11 मार्च 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=नाज़िम हिक़मत |संग्रह= }} Category:तु...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: नाज़िम हिक़मत  » भोर / नाज़िम हिक़मत

मैं जग गया हूँ ।
तुम कहाँ हो ? घर में ?
अब तक तुम जागकर
          घर में होने की आदत नहीं डाल पाए ?
तेरह साल जेल में गुज़ारने का
          अजब असर है यह !

ये कौन सोया है तुम्हारी बग़ल में ?
ये अकेलापन नहीं, तुम्हारी बीवी है —
फ़रिश्तों जैसी,
          गहरी नींद में सोई हुई ।
ज़रख़ेज़ी औरत का ही एक नाम है ।
वक़्त क्या हुआ ?
          — सुबह के आठ ।
शाम तक बेफ़िक्र रहो —
दिन में आमतौर से
          पुलिस घरों में छापा नहीं मारती ।

१९५०

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल