भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मन का उदार छल है / मनोज जैन 'मधुर'
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:37, 14 अप्रैल 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= मनोज जैन 'मधुर' |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कितना
कठोर, कितना कठोर,
कितना
कठोर जीवन-पल है ।
लौकिक सुख की
मनुहार लिए
जब-जब मन ने आना चाहा ।
बाँहों के झूले
में बैठा
सुख-दुख मिलकर गाना चाहा ।
परलोकी
चिन्त न ऐसे में
मन से मन का
उदार छल है ।
कितना
कठोर, कितना कठोर,
कितना
कठोर जीवन-पल है ।
मन प्रेम पुजारी
जन्मों से
इसने संयम कब आराधा ।
फिर पुण्य-पाप
की बेड़ी क्यों
मिलने में बन जाती बाधा ।
पाथेय मिलन का
श्रेयस्कर
बाकी जो है सब
मृगजल है ।
कितना
कठोर, कितना कठोर,
कितना
कठोर जीवन-पल है ।