भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वीतरागी मन / मनोज जैन 'मधुर'
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:30, 15 अप्रैल 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज जैन 'मधुर' |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
वीतरागी मन
तुझे खूँटी मुबारक !
तू इसी पर टँग
यहीं पर रह ।
सामने अन्याय
गहरा हर तरफ़ से
वार करता है ।
बुद्ध तो तू है नहीं
जो बुद्ध -सा
व्यवहार करता है ।
वीतरागी मन
तुझे समता मुबारक
उठ रहीं संत्रास लपटें
तू इन्ही में दह ।
बोल तो रे !
क्यों नहीं तू धार
के विपरीत बह पाता ।
बोलना होता
ज़रूरी क्या वहाँ
तू बात कह पाता ।
वीतरागी मन तुझे
संशय मुबारक़ !
बाँह तू प्रतिरोध की
मत गह ।
सभ्यता धू-धू सुलगती
दिख रही है
फैलता है धूम्र काला ।
मुक्तिकामी
कामना में रमे रहना
तू निरन्तर फेर माला ।
वीतरागी मन तुझे
चुप्पी मुबारक
मौज में अपनी
निरन्तर बह ।