भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आस्था - 46 / हरबिन्दर सिंह गिल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:09, 1 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरबिन्दर सिंह गिल |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मानव
कितना हो सकता है, स्वार्थी
इससे पहले नहीं था जाना
यह तो
उस दिन हुआ था मालूम
जब उसने
अपनी बीबी के लिये
खरीदी थी चादर
सितारों भरी
मगर नहीं थे
पैसे उसके पास
ले जाता
दवाई अपनी बीमार माँ के लिये
ताकि वह बच सकती
कफन को ओढ़ने से।
क्षमा करना
यह हर मानव के लिये
चरितार्थ नहीं होता
परंतु शंका यही है
कहीं कोई सम्राट
अपनी रानी को
रिझाने की कोशिश में
प्रजा की बरबादी का
कफन न बनकर रह जाए।