भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिन बरसे मत जा रे / हरिवंश प्रभात

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:55, 16 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह=ग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बिन बरसे मत जा रे बादल
मेरे आंगन में झुके हुए
तन झुलसे, मन विरह अनल में
प्राण ये कंठ में रुके हुए।

तुम आये एक आस लगी है
मन पपीहे की प्यास जगी है,
सोये भाग्य जगाने आये
रिमझिम जल बरसाने आये।
कितने जन्म गंवाये तुम बिन
पाकर अवसर भी चुके हुए।

ऊँचे कुल से तुम आते हो
प्रेम संदेश तुम लाते हो
तेरा अमृत घट है पूरा
मेरा जीवन शेष अधूरा।
कब से घोर निराशा में है
युगों से पनघट सूखे हुए।

अब क्या देर तेरे आने में
उमड़-घुमड़ कर छा जाने में,
मन मयूर हो गये मतवाले
पग में पायल नाचने वाले,
कोयल भी है प्रीत सहेली
कितने दिन हुए कूके हुए।