भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नाउम्मीद पर उम्मी / हरिवंश प्रभात

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:04, 17 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह=ग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नाउम्मीद पर उम्मीद जगाते
कामयाबी के सपने दिखाते,
अक्सर मुझको हौसला देते
तुम बिलकुल घबराना मत।

जीवन में भरसक मिलता है
वक्त सभी को बढ़ने का,
आसमान को मुट्ठी करना
निज इतिहास भी गढ़ने का,
दुनिया तुमको सुने बखूबी
हो आवाज़ जज़्बे में डूबी
कभी खिलाफत अपनी शान के
आगे कदम बढ़ाना मत।

जिनका रुतबा ऊँचा होगा
काफी हद तक सोच सको तो,
उनका तजुर्बा सोचा होगा
वहाँ पर रुकना रोक सको तो।
हुनर भी माँजते रहना होगा।
समय को आँकते रहना होगा,
रखना जिद बेहतर तलाश की
बिन मंजिल रुक जाना मत।