भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पूछिए न भाषा से / दिनेश कुमार शुक्ल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:37, 17 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न कहूँ तुमसे
तो और किससे कहूँ

आता होता
मुझे कहना
तो समझना तुम्हारा
क्या हो पाता इतना प्रगाढ़

और आलिंगन...
वह तो ख़ैर होने ही थे शिथिल

शिथिल हो चले हैं
पृथ्वी के दिग्बन्ध
ज्वर की तरह चढ़ता है दिन
रतजरी-सी आती है रात
जीवन बीतता है
किन्तु वय तो
किशोर ही बनी रहती है
पूछिए न भाषा से

कहने को कितना कुछ
अनकहा रह गया
किन्तु पता है मुझे
आजीवन-मौन में
प्रलाप किया है कितना मैंने
तो ऐसे में
अब न कहूँ तुमसे
तो और किससे कहूँ!