भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देह का पुद्गल / दिनेश कुमार शुक्ल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:00, 19 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देह का पुद्गल
बाँध कर
हाँ बाँध कर टकटकी
देखो तो
शून्य आकाश में भी
बनने लगेंगे तारे

हंस-सी
तुम्हारी ओर
उड़ती चली आएगी
एक नीहारिका

दक्षिण दिशा में भी
उदय होगा एक ध्रुवतारा

आँख से देखना
और रचना ब्रह्मांड
एक ही बात है

तुम्हारी देह का
पुद्गल भी तो
विस्फोट होते तारों की
भट्ठी में ही बना था
याद करो!