भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हड्डियों का पुल / देवेन्द्र कुमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:48, 26 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवेन्द्र कुमार |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

झर रही हैं पत्तियाँ
झरनों सरीखी
स्वर हवा में तैरता है

यहाँ कोई फूल था
शायद यहीं इस डाल पर
तुमको पता है ?

भरी-पूरी इमारत थी
ढह गई है
ज़िन्दगी
अख़बार होकर
रह गई है

सांस है
या बाजरे का बीज
कोई पैरता है

हड्डियों का पुल
शिराओं की नदी है
इस सदी से भी
अलग
कोई सदी है

आज की कविता
अन्धेरे की व्यथा है