Last modified on 30 मई 2022, at 01:31

सच कभी मरता नहीं / मनोज चौहान

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:31, 30 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज चौहान |अनुवादक= |संग्रह=पत्थ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सच कभी मरता नहीं
गुम जाता है बेशक
झूठे सबूतों की
किसी गहरी अँधेरी खाई में
या फिर जीता है ताउम्र
फर्जी मुकदमे में
सजा पाए कैदी के संग l
 
दिखता है आतुर
इंसानियत, ईमानदारी
और स्वाभिमान
जैसे शब्दों की चिताओं पर
विलाप करने को l

सच मरा नहीं
सुकरात को जहर
देकर भी
खोखली मान्यताओं
और रुढ़िवादी सोच पर
जब हावी हो गया था
उसका तर्कशास्त्र l

सच से भयभीत है
आज फिर
एक मौकापरस्त
कुटिल जमात
तथाकथित
सत्तालोलुप
रसूखदारों की l

लकवाग्रस्त मानसिकता का
वायरस फैलाकर
हो रही है तैयार
दिमागी अपाहिजों की फ़ौज
बैशाखियाँ थमाए
जिनका नेतृत्व कर
वे भोगना चाहते हैं
सत्ता सुख l

सच की परखनली में
होगी रासायनिक क्रिया
विद्रोह की
मिलेगा उत्प्रेरक हौसलों का
प्रस्फुटित होंगे
क्रांति के बीज
समाप्त होंगी
लोभियों की ये नस्लें
डायनासौर की विलुप्त हुई
प्रजाति की तरह!