भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़ज़ल 16-18 / विज्ञान व्रत

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:05, 31 मई 2022 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

16
मुझको जिस्म बनाकर देख
इक दिन मुझमें आकर देख

जिसका उत्तर तू ख़ुद है
अब वो प्रश्न उठाकर देख

अच्छा अपने 'ख़ुद' को तू
ख़ुद में ही दफ़नाकर देख

क्या समझा तू दुनिया को
दुनिया को समझाकर देख

तू अपनी ज़द में है क्या
अपना हाथ बढ़ाकर देख
17
है अजब ये ख़ामुशी
दे रही आवाज़ भी

होश हो या बेख़ुदी
याद रहती आपकी

क़ातिलाना हो गयी
आपकी ये सादगी

वो मुख़ातिब तो रहे
पर नहीं कुछ बात की

आप मेरी सोच हैं
आप भी सोचें कभी
18
मुझको अपने पास बुला कर
तू भी अपने साथ रहा कर

अपनी ही तस्वीर बना कर
देख न पाया आँख उठा कर

बे - उन्वान रहेंगी वर्ना
तहरीरों पर नाम लिखा कर

सिर्फ़ ढलूँगा औज़ारों में
देखो तो मुझको पिघला कर

सूरज बन कर देख लिया ना
अब सूरज-सा रोज़ जला कर