भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माथे की लकीर / शशि पाधा
Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:52, 3 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशि पाधा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
प्रीत तेरी इस माथे की लकीर हो गई
ऐसी पूँजी पाई कि अमीर हो गई
तू ही रस्ता, तू ही मंज़िल
तुझ से ही घर गाँव मेरा
साँसों में जो सुर सा साजे
मीता वो ही नाम तेरा
रंग तेरे में घुल के मैं अबीर हो गई
मैं कितनी अमीर हो गई
जोगन का चोला जो पहना
वैरागन सी घूम रही
प्रीत तेरी की चख ली मिश्री
बिन घुँघरू ही झूम रही
सब कुछ तुझ पे वारा और फ़कीर हो गई
मैं तब से अमीर हो गई
तुझसे रूठी तुझे मनाया
तुझपे तन-मन वार दिया
ओझल हो न पल भर तुमको
अँखियों में सम्भाल लिया
मेरी सूरत अब तेरी तस्वीर हो गई
ऐसी पूंजी पाई कि अमीर हो गई
-0-