भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सताना, बंद करो / प्रेमलता त्रिपाठी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:53, 21 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सदा अँधेरे तीर चलाना,बंद करो ।
रास न आये रंग जमाना,बंद करो ।
अधिकारों की बातें करना,ठीक नहीं,
किस्सा अपना वही पुराना,बंद करो।
अंग भंग कर पुण्य धरा को,बाँट दिया ।
घायल माँ को और सताना, बंद करो ।
उर के दाहक चीर हरण कर,बैठ गये,
बातों से अब मन बहलाना, बंद करो।
हित चिंतन में बने विरोधी,आपस में
शब्दों के सब तीर चलाना,बंद करो।
दया प्रेम सद्भाव बसाओ,जन-जन में,
षडयंत्रों का पाठ पढ़ाना, बंद करो ।