भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एकता की आन हो / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:22, 23 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इंसान हो इंसानियत का मान हो ।
हम एक हैं जब एकता की आन हो ।

नित सत्य दर की खोज हम भटके मगर,
कस्तूरियाँ अंतस बसी संज्ञान हो ।

देना उजाला मानकर जलता दिया,
बुझता नहीं वह स्नेह का यदि दान हो ।

सोयी सुबह है रात्रि के ही अंक में,
नैराश्य विचलित मन उसे यह भान हो ।
 
नव गीत अंकुर गर्भ में हो पीर बन,
हो प्रस्फुटन जब प्रेम का सहगान हो ।