भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह तृष्णा संसार / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:30, 23 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रभु जाना मुझको भव बंधन पार ।
हँस हँस पहनूँ मैं काँटों का हार ।

हठी नहीं छूटे तन-मन व्यामोह,
पग - पग पकड़े यह तृष्णा संसार ।

लुटा दिया अनुपम जीवन अनमोल,
शनैः शनैः रीता घट यौवन सार ।

स्नेह सिक्त भावों से नम अभिराम,
पल में पलकें देती सब कुछ वार ।

प्रेम पृष्ट पर लिखती हूँ संदेश,
मूक नहीं कोमल प्राणों का तार ।