भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पग धूल चाहिए / प्रेमलता त्रिपाठी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:54, 23 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
काँटों के सह फूल चाहिए ।
जीवन पर अनुकूल चाहिए ।
आशाएँ मन प्राण बाँधती ,
श्रम सीकर पग धूल चाहिए ।
बंधन ये घर-द्वार मोह,तन,
अर्पण हो बस मूल चाहिए ।
राँझे-हीर न चाह माँगती,
पावन संगम कूल चाहिए ।
खुशहाली गर प्रेम चाहती
बोना मत फिर शूल चाहिए ।