भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फिर बाग बहारें देखें / प्रेमलता त्रिपाठी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:00, 25 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बिखरी है जन सत्ता अपनी,कौन इन्हें उकसाता है ।
भरत भूमि की गरिमा पर जो,नित आघात लगाता है ।
फूलों से महके जो रिश्ते,धुंध गुबार भरी बस्ती,
बाग हुए बदनाम उसे अब,बागी कहाँ सजाता है ।
नित्य नयें उन्माद उछलते,सत्ता के गलियारों में,
सत्य न बोले कुविचारी ये,उनको वही सुहाता है ।
राहजनी करती है चिंतित,धुंआधार मनमानी हो,
बढी़ शृँखला अपराधों की, रहा न कोई त्राता है ।
शुद्ध करें अंतस अपना हम,फिर बाग बहारें देखें,
प्रेम सहज परछाई अपनी,मन मानव सरसाता है ।