भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सँवरती चली गयी / प्रेमलता त्रिपाठी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:47, 25 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जीवन बना सुछंद सँवरती चली गयी ।
मन भावके गुलाल छिड़कती चली गयी ।
बाधा करें निढाल बढ़ी कामना सुपथ ,
हरपल भरे हुलास उभरती चली गयी ।
साधक हृदय सुहास किरण बन प्रभात मैं,
आभा लिए उजास उमगती चली गयी ।
गहने नहीं शृँगार हृदय प्रेम ले बढ़ा,
सब साधते सवाल सँभलती चली गयी ।
नीरव सुधी समाज सृजन प्राण साधना,
ले वंदनीय भाव निखरती चली गयी ।