भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राहें बुलाती हैं / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:29, 25 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दूर तक फैली हुई राहें बुलाती हैं ।
मील के पत्थर बनों मुझको सिखातीं हैं ।

शांत चिंतन साधना देती सहारा जो,
चेतना की ज्योति जो अंतस जगातीं हैं

नित्य यादों को बुलाकर पास लातीं जो,
मद भरी मुस्कान में मुझको डुबातीं हैं ।

बस गये हो तुम हृदय में शांत उपवन से,
बैठ कर तनहाइयाँ भी गुनगुनातीं हैं ।

प्रेम मन भाया अकेला पन सरस चिंतन,
शांत रजनी स्वप्न आँखों में सजातीं हैं ।