भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रसीली लगे बोलियाँ / प्रेमलता त्रिपाठी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:31, 25 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सुरीली रसीली लगे बोलियाँ ।
नयन से नशीली लगे बोलियाँ ।
सजी शाम तारों बजे रागिनी,
सरस यह रँगीली लगे बोलियाँ ।
तुम्हारे बिना रात सूनी लगे ,
बड़ी यह कँटीली लगे बोलियाँ।
सताये सदा मान मनुहार ये,
छुई सी लजीली लगे बोलियाँ
न बोले पपीहा विरह की घड़ी,
सुहानी हठीली लगे बोलियाँ ।