भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गधापच्चीसी / विशाखा मुलमुले

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:10, 25 जुलाई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विशाखा मुलमुले |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गधों ने स्वीकार किया गधा होना
तो वह ढोता रहा माल-असबाब, आदेश
घोड़ा रहा चालाक
सीखता गया नित नई चाल
ठुमक, लयबद्ध, तिरछी, कभी मौके पर अढाई घर

गधों ने लगाई नियत मार्ग पर फेरी
गर्दन झुकाए
न देखी वादी न देखा प्रतिवादी
बदलते रहे मौसम
बदलता रहा मालिक
बदलता रहा राजा

जबकि गधों ने न की
कभी बदलाव की चाह
चाह शब्द से कहाँ रहा यूँ भी कभी उनका वास्ता
उन्हें मालूम था वे हकाले जाएँगे उसी तरह
जैसे हकाले गए हैं अब तक

उन्होंने मंजूर किया सुनना
सुनकर अनसुना करना भाषणबाजी
उन्होंने अपने खुरों से बजाई हर बार बेतहाशा ताली
वादों, शब्दों का अनचाहा बोझ लिये
वे चुपके-चुपके लगाते रहे फेरी

उन्हें मालूम है घोड़ों की हिनहिनाहट से गूँजती है वादी
उनकी ठसक पर निहाल होती बहुसंख्यक आबादी
बोझ तो आखिर में उन्हें ही ढोना है
गधा तो आरम्भ से उन्हें ही होना है।