भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गालियाँ और पुरस्कार / अन्द्रेय वज़निसेंस्की / उदय प्रकाश

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:17, 8 अगस्त 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अन्द्रेय वज़निसेंस्की |अनुवादक=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कवि का तिरस्कार हो नहीं सकता
उसे नहीं चाहिए ख्याति और पुरस्कार
किसी नक्षत्र को आकाश में कोई नहीं सजाता
उसके चारों ओर नहीं जड़ा होता कोई काला या सुनहरा फ्रेम

किसी नक्षत्र को ढेले और पत्थर से नहीं मारा जा सकता
न पुरस्कार या फिर उस जैसी किसी और चीज़ से
वह झेल लेगा किसी भी खच्चर की दुलत्ती
जो अफ़सोस मनाता है कि नहीं है वह उतना महान...

जो चीज़ असल और महत्वपूर्ण है
वह है संगीत और पागलपन
न मक़बूलियत, न गालियाँ बहरहाल

संसार की सारी ताक़तें हो जाती हैं बे-इज़्ज़त
जब एक दिन कवि उन्हें दिखा देता है
बाहर का रास्ता ।।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : उदय प्रकाश