भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मिल रहे हो जन्मजन्मांतार से / शुभा द्विवेदी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:22, 15 अगस्त 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शुभा द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी कभी हो जाती हूँ अशक्त
घटने लगती है जीवन शक्ति
प्राण उष्मा का संचार होता है धीमा
थकता हुआ मन, थकता हुआ तन
विकल हैं प्राण, कहाँ खोजूं वह शक्ति
जो प्रवाहित कर सके ऊर्जा
उष्मित हो जीवन ज़िससे
जीवन की सांध्य बेला
देख रही हूँ तुम्हें "कृष्ण"
तुम्हारे सौंदर्य को
नयन विशाल, बाहु विशाल, उर विशाल
क्यौं नहीं समेट लेते हो स्वयं में मुझे
इस घनघोर निराशा में आशादीप हो तुम
इस अकिंनचन के तुम प्राणआधार हो
अक्समात नहीं मिले हो
मिल रहे हो जन्मजन्मांतार से
निष्प्राण होते जीवन के अवलम्बन हो
बाट जोहते ये नेत्र भी थकने लगे हैं
रोशनी घटती जाती है
आस फिर भी बढ़ती जाती है
सिर्फ एक बार कर जाओ शक्त ऐसा
कि हो जाऊँ विलीन सदा के लिये तुममें!