भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शह्र आकर ये बात / ज्ञानेन्द्र पाठक

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:33, 27 अगस्त 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्ञानेन्द्र पाठक |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शह्र आकर ये बात जानी है
ज़िन्दगी गाँव की सुहानी है

बूँद हूँ ओस की मगर मुझसे
क्यूँ समन्दर ने हार मानी है

इक समंदर से मिल के खो जाना
हर नदी की यही कहानी है

राहे उल्फ़त से तुम नहीं डिगना
इक यही अम्न की निशानी है

दर्द ने लम्स से कहा यारा
चोट दिल पर बहुत पुरानी है

या ख़ुदा मुझको बख़्स दे दौलत
इक ग़ज़ल की किताब लानी है

इश्क़ सीरत से तुम करो 'पाठक'
रंग फ़ानी है रूप फ़ानी है