भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कहन / देवी प्रसाद मिश्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:52, 5 सितम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी प्रसाद मिश्र |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 मैं एक ज़रूरतमन्द की तरह उससे मिलत ।
अमूमन वह किसी रेस्तराँ में मिलने के लिए
कहता । जगह के चुनाव को लेकर मैं घबराता
लेकिन मैं हाँ भी कर देता । मिलते ही वह
कहता कि मुझे तो भूख लगी है । आपको ?
वह चाहता था कि मैं कहूँ कि मुझे तो नहीं
लगी है । लेकिन पैदल, बस, मेट्रो में हलकान
होने के बावजूद मैं स्याह चेहरे और सूखते
होंठों से उससे यह कहता था कि मुझे भूख
नहीं लगती । इससे वह जितना आश्वस्त होता,
शर्मिंदा भी उतना ही ।