भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम क्या चाहते हैं / अनिल कुमार सिंह
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:29, 25 सितम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिल कुमार सिंह |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हम कुछ ज़्यादा नहीं चाहते
सिवा इसके
कि हमें भी मनुष्य समझें आप
सड़ी हुई लाशों पर जश्न कुत्ते और गिद्ध मनाते हैं
ज़िन्दगी शतरंज का खेल नहीं
जिसमें हमारी शह देकर
जीत लेना चाहते हैं आप
हम कुछ भी ज़्यादा नहीं चाहते
सिवा इसके कि
कहीं न कहीं बचा रहे हमारा थोड़ा-सा स्वाभिमान
समय यूँ ही नहीं गुज़रता
कभी-कभी तो गुज़ारना पड़ता है
सड़ान्ध यूँ ही नहीं जाती
उसे समूल ख़त्म करना पड़ता है
फ़िलहाल हमारे पास कुछ भी नहीं है
सिवा आत्म-सम्मान और भाईचारे के ।