भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं क्यों बोलूं भाया / आलोक कुमार मिश्रा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:26, 9 अक्टूबर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक कुमार मिश्रा |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
धरती बोले अंबर बोले
नदियाँ बोलें सागर बोले
मैं क्यों बोलूं भाया
कि मैं कौन देस से आया
बोलें पड़ोसी परिचित बोलें
बोलें अपरिचित चर्चित बोलें
मैं क्यों बोलूं भाया
कि मैं कौन धर्म का जाया
करुणा बोले साहस बोले
जनहित बोले राहत बोले
मैं क्यों बोलूं भाया
कि कितनी मुझमें माया
पीड़ित बोलें निर्भर बोलें
बोले प्रकृति सहचर बोलें
मैं क्या बोलूं भाया
कि कितना मैंने खाया।