भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मोक्ष / आलोक कुमार मिश्रा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:26, 9 अक्टूबर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक कुमार मिश्रा |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मोक्ष की सारी युक्तियाँ
अकेले की थीं
अकेले की ही थी इसकी
प्राप्ति भी
सम्बंधों के जंजाल में जीते हुए मैं
डरता रहा अकेले होने से
अकेले के मोक्ष से
हमेशा बेहतर लगा मुझे
दुखों से घिरे अपने लोगों में
जूझते रहना।