भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माहौल / आलोक कुमार मिश्रा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:30, 9 अक्टूबर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक कुमार मिश्रा |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
घर के अंतिम कोने वाले कमरे में
उदास बैठी एक बुढ़िया
गिन रही है अपनी ख़त्म होती सांसें
सहला रही है अपने जड़ होते पैर
कुछ भी देख नहीं रहीं
शून्य में ताकती उसकी आँखें
उसी घर का बड़ा ड्राइंग रूम
गूँज रहा है कहकहों से
बुढ़िया के पोते-पोतियाँ
उनके दोस्त और माॅडर्न माँ-बाप
कर रहे हैं पार्टी
सुसज्जित माहौल और महंगे गिफ्ट
खुशियों की कर रहे हैं तस्दीक़
इधर सदियों से
एक ही लय में घूम रही धरती
न जाने क्यों
अनुभव कर रही है आज
ख़ुद को बूढ़ी
कहकहे चुभ रहे हैं उसको
माहौल दमघोंटू-सा लग रहा है।