भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फ़ीदेल / निकोलस गियेन / सुरेश सलिल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:11, 14 अक्टूबर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निकोलस गियेन |अनुवादक=सुरेश सलिल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
फ़ीदेल,
धारण किए हुए क्यूबा का नाम
सदा-सर्वदा के लिए
अपने भरोसेमन्द सीने पर
फ़ीदेल,
वह शख़्स,
जिसने मिट्टी को
मेंहदी और जयपत्र की गरिमा दी
फ़ीदेल,
वह शख़्स,
जिसने एक नया स्वदेश निर्मित किया
नफ़रत कटुता और दरिन्दगी से
सर्वथा मुक्त
फ़ीदेल ...
1977
—
फ़ीदेल रुस कास्त्रो (जन्म: 13 अगस्त 1926 - मृत्यु: 25 नवंबर 2016) क्यूबा के एक राजनीतिज्ञ और क्यूबा की क्रांति के प्रथम पंक्ति के नेताओं में से एक थे, जो फ़रवरी 1959 से दिसम्बर 1976 तक क्यूबा के प्रधानमंत्री और फिर क्यूबा की राज्य परिषद के अध्यक्ष (राष्ट्रपति) रहे। उन्होंने फरवरी 2008 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। िसके बाद वे क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रथम सचिव थे।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल