भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अन्त / निकोलस गियेन / सुरेश सलिल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:12, 14 अक्टूबर 2022 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फिर यह इस प्रकार घटित हुआ :
अपने उत्तुंग उदासीन मस्तक पर
तुर्किनो ने एक नई ज्वाला अनुभव की;
ख़ून एक नए दिवस के द्वार पर दस्तक देने
उमड़ती-उत्साहित तरंगों में आया

फिर यह इस प्रकार घटित हुआ :
सेस्पेदेस की मुस्कान प्रकट हुई
फरहरा फहराया —
देखा गया उसे ऊँचे और अकेले फहरते

यह सब इस तरह घटित हुआ, इस रूप में !

१९६८

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल


तुर्किनो : क्यूबा का सर्वोच्च पर्वत-शिखर
सेस्पेदेस : कार्लोस मानुएल दे सेस्पेदेस (१८१९-१८७४) : उत्तरी क्यूबा के बयामो क़स्बे में जन्म। हवाना विश्वविद्यालय व स्पेन में वकालत की शिक्षा, फिर वकालत के पेशे में। १० अक्तूबर १८६८ को अपनी चीनी मिल से सेस्पेदेस ने क्यूबा की स्वाधीनता का ऐतिहासिक घोषणापत्र "क्राई ऑफ़ यारा" जारी किया और अपने अधीन काम करने वाले सभी ग़ुलामों को मुक्त कर दिया, जो बाद में उसकी विद्रोही सेना में शामिल हो गए। १८७४ में स्वाधीनता के लिए संग्राम करते हुए सेस्पेदेस शहीद हो गए।