Last modified on 25 अक्टूबर 2022, at 14:36

अवर्णित पीर / विनीत मोहन औदिच्य

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:36, 25 अक्टूबर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= विनीत मोहन औदिच्य }} {{KKCatKavita}} <poem> श्या...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

श्यामता का रंग देता कृष्ण का आभास
प्रीति की मन में अलौकिक सी जगाता प्यास
मन है सुंदर, नैन चंचल , गात करता मान
शांत भँवरे नित्य करते, रूप का रस पान।


सौम्यता का रूप हो तुम, शुभ्र लगते पांव
सर्पिणी से घोर काले, केश देते छांव
मुख दमकता यामिनी में और उन्नत भाल
पर कपोलों पर तुम्हारे अश्रुओं का जाल ।


नाम ले ले कर तुम्हारा मैं गया हूँ हार
खोल ना पाया तुम्हारे भेद का आगार
सोच में डूबी हुई सी पर अधर हैं मौन
धैर्य धरती का लिए तुम ही कहो हो कौन?


द्वार पर ठिठकी हुई सी, पग पड़ी जंजीर
मौन की भाषा में कहतीं तुम अवर्णित पीर ।।