भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लेकिन वैसे नहीं / नरेश गुर्जर
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:51, 13 नवम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश गुर्जर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बंद कमरे के नीम अंधेरे में
अधखुले दरवाजे की झिरी से
रोशनी आवाज की तरह आ रही है
जो मुझसे कह रही है कि
यह जो अंधेरे से निकल कर
दृश्य की धार को पार करते हुए
फिर से अंधेरे में लौट रहे हैं
समय के कुछ कण
क्या तुम इन्हें जानते हो?
मैं आंखें बंद कर के
धीरे-धीरे डूब रहा हूँ
स्मृतियों के स्याह भंवर में
मुझे कोई याद आ रहा है
लेकिन वैसे नहीं
जैसे मैं उसे
याद करना चाहता हूँ