भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा लाल रंग.. / सांत्वना श्रीकांत

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:47, 16 नवम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सांत्वना श्रीकांत }} {{KKCatKavita}} <poem> कित...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितने कष्टकारी और त्रासद होते हैं
वे चार-पाँच दिन,
जब मेरी देह से
अलग हो रहे होते हैं
मेरी देह के टुकड़े।
कुछ टूट कर बिखरता है,
नूतन को सृजन
न कर पाने के दुख में।
बहुत कुछ खोती हूँ
उन दिनों मैं-
मेरे शरीर से मांस के लोथड़े,
मेरे रक्त का अंश,
और अपनों का अपनत्व भी।
सदियों से चली आ रही
पुरानी परंपरा में,
कोने में पड़े रह कर-
अछूत भी कहलाई।
तिमिर जो दूर तक है,
हर मास ही तो यह संघर्ष
स्त्री होने का।
लाल रंग जो तुम्हें देता पौरुष,
तिलक लगा लाल,
कहलाते हो वीर।
मिट्टी होती कीचड़,
होती लाल- फिर सृजन प्रतीक।
तुमने दिया था मुझे श्वेत,
मैंने जब इसे रँगा
अपने लाल रंग से
नौ माह कोख में रख कर,
किया समर्पित तुम्हें।
फिर तुम्हें मिला तुम्हारा ‘लाल’।
हुए तुम-
पूरित, सम्मानित और गर्वित।
फिर भी मेरा लाल रंग
क्यों है अछूत और तिरस्कृत