भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मजदूर / अमरजीत कौंके
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:30, 11 दिसम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरजीत कौंके |अनुवादक= |संग्रह=आक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
खाना खा कर
दीवार की छाया में
सुस्ता रहा है
मज़दूर
आधे दिन का थका-हारा
आधे दिन के साथ
लड़ने के लिए
तैयार हो रहा है
अभी उठेगा वह
सपने झटक कर
लौट आएगा
दूर 'गाँव' के पीपल की
घनी छाँव से उठ कर
आधे दिन के साथ
लड़ने के लिए
बिलकुल तैयार हो जाएगा
मज़दूर।